IPL 2024, PBKS vs DC: पंजाब किंग्स के खिलाफ खेले गए मैच में दिल्ली कैपिटल्स को बड़ा झटका लगा. दरअसल, टीम के स्टार तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा इस मुकाबले के दौरान चोटिल हो बैठे. पंजाब किंग्स की पारी के दौरान ईशांत ने शिखर धवन और जॉनी बेयरस्टो को आउट करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी, लेकिन पावरप्ले के अंतिम ओवर में गेंद को रोकने की कोशिश करते समय ईशांत का टखना मुड़ गया. जिसके बाद दर्द से कराहते हुए ईशांत शर्मा मैदान पर ही लेट गए.
ऐसे में फिजियो ने तेज गेंदबाज को चेक किया और इसके बाद उन्हें मैदान से बाहर ले जाया गया. हालांकि, दिल्ली के फैंस ये प्राथना कर रहे होंगे कि ईशांत की चोट ज्यादा गंभीर न हो क्योंकि लीग में यह दिल्ली का पहला ही मैच था और अभी टीम के सामने पूरा टूर्नामेंट बाकी है. ऐसे में जब ईशांत टीम के प्रमुख गेंदबाज हैं, फिर उनकी ये चोट काफी चिंता बढ़ाने वाली है.
IPL 2024: राजस्थान के खिलाफ केएल राहुल पर रहेंगी सबकी निगाहें, ऐसी हो सकती है दोनों टीमों की प्लेइंग XI