IPL 2024, DC vs KKR preview: चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने फॉर्म में आने के संकेत दे दिए हैं. वहीं दूसरी तरफ कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें जीत की हैट्रिक पर होंगी जब दोनों टीमें आईपीएल 2024 के 16वें मैच में आमने-सामने होंगी.
ऋषभ पंत ने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपनी टीम को जीत दिलाई थी. इस जीत से आखिरकार दिल्ली को पॉइंट्स टेबल में 2 अंक मिले. दिल्ली को मिली इस जीत में बल्लेबाजों और गेंदबाजों दोनों ने अपना रोल बखूबी निभाया था.
डीसी के लिए, एक बार फिर पृथ्वी शॉ और डेविड वार्नर पर टीम को मजबूत शुरुआत देने की जिम्मेदारी होगी. वहीं पंत का फॉर्म में आना दिल्ली के लिए अच्छे संकेत हैं.
गेंदबाजी विभाग में, दक्षिण अफ्रीका के एनरिक नॉर्टजे अभी तक अपनी लय हासिल नहीं कर पाए हैं. ऐसे में कैपिटल्स की भारतीय पेस बॉलिंग लाइनअप को केकेआर की मजबूत बैटिंग के खिलाफ दारोमदार अपने कंधे पर रखना होगा.
दूसरी ओर, केकेआर ने इस सीज़न में अच्छा प्रदर्शन किया है और दो जीत दर्ज की है. सलामी बल्लेबाज फिल साल्ट, हरफनमौला आंद्रे रसेल और वेंकटेश अय्यर पहले दो मैचों में फॉर्म में नजर आए हैं.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ जीत में कप्तान श्रेयस अय्यर भी लय में नजर आए. केकेआर की गेंदबाजी में युवा गेंदबाज हर्षित राणा ने अब तक प्रभावित किया है, उन्होंने दो पारियों में पांच विकेट लिए हैं, लेकिन मिचेल स्टार्क गेंद से पूरी तरह से फीके रहे हैं जो केकेआर के लिए चिंता का विषय है.
IPL 2024: 'मेरे विकेट ने मैच बदल दिया, ' राजस्थान से मिली हार के बाद बोले Hardik Pandya
ऐसा लग रहा है कि सुनील नरेन केकेआर के लिए फिर से बतौर सलामी बल्लेबाज ही नजर आएंगे.
टीम न्यूज: दिल्ली कैपिटल्स अपने पिछले मैच में जीत के साथ आ रही है और उम्मीद है कि वह जीत की लय बरकरार रखने के लिए उसी प्लेइंग 11 के साथ मैदान पर उतरेगी. जहां तक केकेआर की बात है तो नितीश राणा चोट के कारण पिछला मैच नहीं खेल पाये थे. फिट घोषित होने पर वह टीम में शामिल हो सकते हैं.
हेड-टू-हेड रिकॉर्ड: आईपीएल में दिल्ली और कोलकाता 32 मुकाबलों में आमने-सामने हुई हैं. इन 32 मैचों में से दिल्ली ने 15 जीते हैं जबकि कोलकाता ने 16 मौकों पर जीत पाई है.
वेदर रिपोर्ट: डीसी बनाम केकेआर मैच के लिए मौसम की स्थिति गर्म और आर्द्र होगी. शाम को तापमान 30 डिग्री के आसपास रहने से बारिश की कोई संभावना नहीं है.
संभावित XI
DC probable XI: पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर, मिचेल मार्श, ऋषभ पंत (कप्तान) (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अभिषेक पोरेल, अक्षर पटेल, एनरिक नॉर्टजे, मुकेश कुमार, कुलदीप यादव, खलील अहमद.
KKR Probable XI: फिल साल्ट (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), रिंकू सिंह, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, अनुकूल रॉय, मिचेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.