सलामी बल्लेबाजों अभिषेक पोरेल और जेक फ्रेजर-मैकगर्क की फिफ्टी के बाद गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाने की अपनी उम्मीदों को जीवंत रखा. दिल्ली के 222 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए संजू सैमसन की 86 रनों की पारी के बाद भी राजस्थान की टीम आठ विकेट पर 201 रन ही बना सकी.
IPL 2024: KKR टीम को जाना था कोलकाता लेकिन पहुंच गई वाराणसी, मौसम ने बढ़ाई खिलाड़ियों की टेंशन
रियान पराग और शुभम दुबे अच्छी शुरुआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे. दिल्ली की तरफ से कुलदीप यादव ने 25, मुकेश कुमार ने 30 जबकि खलील अहमद ने 47 रन देकर दो-दो विकेट चटकाए. इस जीत से दिल्ली के 12 मैच में छह जीत से 12 पॉइंट्स हो गए हैं, वहीं रॉयल्स की टीम 11 मैच में 16 पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है.
इससे पहले पोरेल और मैकगर्क की जोरदार फिफ्टी के दम पर दिल्ली ने राजस्थान को 222 रनों का टारगेट दिया था. पोरेल ने 36 गेंद में सात चौकों और तीन छक्कों से 65 रन की पारी खेली. उन्होंने फ्रेजर-मैकगर्क के साथ पहले विकेट के लिए सिर्फ 4.2 ओवर में 60 रन की साझेदारी की, जिन्होंने 20 गेंदों पर 50 रनों की पारी खेली.
आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स ने 20 गेंदों में 41 रन जड़ दिए, जिसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल रहे. दिल्ली की टीम अंतिम तीन ओवर में 53 रन जोड़ने में सफल रही. रॉयल्स की ओर से रविचंद्रन अश्विन सबसे सफल गेंदबाज रहे जिन्होंने 24 रन देकर तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा ट्रेंट बोल्ट और युजवेंद्र चहल को एक-एक विकेट मिला.