ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स को मुंबई इंडियंस के खिलाफ आईपीएल 2024 के अगले मैच से पहले बड़ा झटका लगा, जहां टीम के स्टार ऑलराउंडर मिशेल मार्श चोट के चलते इस लीग से बाहर हो गए. टीम ने उनकी जगह अफगानिस्तान के ऑलराउंडर गुलबदीन नईब को अपनी टीम में शामिल किया है.
IPL 2024: पंजाब के स्पिन बॉलिंग कोच ने किया कंफर्म, KKR के खिलाफ मैच नहीं खेल पाएंगे शिखर धवन
नईब को 50 लाख रुपए देकर दिल्ली में शामिल किया गया है और यह उनका आईपीएल में डेब्यू होगा. हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण आईपीएल से बाहर होने वाले मार्श ने दिल्ली के लिए इस सीजन में चार मैच खेले. वह मेडिकल टीम से कंसल्टेंट के बाद 12 अप्रैल को भारत से पर्थ वापस गए थे.
इसके दस दिन बाद दिल्ली के हेड कोच रिकी पोंटिंग ने कंफर्म कर दिया था कि मार्श अब भारत नहीं लौटने वाले हैं. यह लगातार दूसरा मौका है, जब मार्श को आईपीएल को बीच में ही छोड़कर जाना पड़ा है. उन्होंने पिछले साल भी पूरे सीजन में सिर्फ नौ मैच ही खेले. दिल्ली की टीम इस समय पॉइंट्स टेबल में छह पॉइंट्स के साथ छठे नंबर पर है.