IPL 2024: रोमांचक मैच में दिल्ली के हिस्से आई 4 रन से जीत, गुजरात के काम ना आई सुदर्शन-मिलर की फिफ्टी

Updated : Apr 25, 2024 00:04
|
Editorji News Desk

ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 के रोमांचक मुकाबले में बुधवार को गुजरात टाइटंस को 4 रनों से हरा दिया. गुजरात को दिल्ली से 225 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम में 220 रन बना सकी. लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के लिए साई सुदर्शन ने 39 गेंद में 65 रन जड़ दिए, जिसमें सात चौके और दो छक्के शामिल रहे. वहीं डेविड मिलर ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए सिर्फ 23 गेंदों पर 55 रनों की पारी खेली.

IPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस को पछाड़ा, जानें कौन सी टीम है टॉप पर

दिल्ली की ओर से रसिक सलाम ने 44 रन देकर तीन जबकि कुलदीप यादव ने 29 रन देकर दो विकेट चटकाए. इससे पहले कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल की जोरदार फिफ्टी के दम पर दिल्ली ने गुजरात के खिलाफ 224 रन बनाए थे. पंत ने 43 गेंद में पांच चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 88 रन की तेजतर्रार पारी खेली, जबकि अक्षर ने 43 गेंद में पांच चौकों और चार छक्कों से 66 रन बनाए.

दोनों ने चौथे विकेट के लिए उस समय 113 रन की साझेदारी की, जब टीम 44 रन पर तीन विकेट गंवाने के बाद संकट में थी. पंत ने आखिर में ट्रिस्टन स्टब्स के साथ सिर्फ 18 गेंद में 67 रन की अटूट साझेदारी की, जिससे दिल्ली की टीम आखिरी पांच ओवर में 97 रन जोड़ने में सफल रही.

इस जीत से दिल्ली के नौ मैच में चार जीत से आठ पॉइंट्स हो गए हैं, वहीं टाइटंस के भी इतने ही मैचों में इतने ही पॉइंट्स हैं, लेकिन दिल्ली की टीम बेहतर नेट रन रेट के कारण उससे एक स्थान आगे छठे पायदान पर है.

 

IPL 2024

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video