आईपीएल 2024 के आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स के एलिमिनेटर मैच में अंपायर के फैसले को लेकर विवाद देखने को मिला. दरअसल, राजस्थान के तेज गेंदबाज आवेश खान ने आरसीबी की बैटिंग के 15वें ओवर में रजत पाटीदार को आउट करने के बाद अगली ही गेंद पर दिनेश कार्तिक को स्टंप्स के सामने फंसा दिया. ऐसे में राजस्थान की तरफ से LBW की अपील पर ऑन-फील्ड अंपायर ने कार्तिक को आउट दे दिया.
हालांकि, डीके ने डीआरएस लेते हुए अंपायर के इस फैसले को चुनौती दी. स्निकोमीटर ने दो स्पाइक्स दिखाए, जिसमे बैट बॉल से स्पष्ट रूप से दूर नजर आया. बैट पैड के निचले हिस्से में लगता दिख रहा था. हालांकि, तीसरे अंपायर ने ऑन-फील्ड अंपायर से अपना निर्णय बदलने के लिए कहा.
थर्ड अंपायर के इस फैसले ने सभी को हैरान करके रख दिया. राजस्थान रॉयल्स के मुख्य कोच कुमार संगकारा इस फैसले से बिल्कुल भी खुश नजर नहीं आए.
इस दौरान सुनील गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा, ''बैट गेंद पर नहीं पैड से टकराया है.''
गावस्कर के अलावा रवि शास्त्री ने भी इस फैसले को पूरी तरह से चौंकाने वाला बताया. हालांकि, कार्तिक जीवनदान का ज्यादा फायदा नहीं उठा सके और आखिरकार 13 गेंदों में 11 रन बनाकर आवेश खान की गेंद पर आउट हो गए.
वसीम जाफर और माइकल वॉन की राय भले ही लगभग सभी विषयों पर अलग-अलग हो लेकिन उन्हें भी ये फैसला चौंकाने वाला लगा.
इसे लेकर भारत के पूर्व क्रिकेटर इरफान पठान ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर लिखा, "वहां कोई बैट नहीं था. अगर होता तो दिनेश तुरंत डीआरएस ले लेते."