IPL 2024: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चिन्नास्वामी स्टेडियम में 18 मई को खेले गए रोमांचक मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 27 रनों से हराते हुए प्लेऑफ में क्वालीफाई किया. इस हार के साथ 5 बार की चैंपियन सीएसके का इस सीजन का कप जीतने का सपना चकना चूर हो गया. मैच के बाद आरसीबी के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) को मैन ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 39 गेंदों में 54 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली.
फाफ ने अपने इस अवॉर्ड को टीम के तेज गेंदबाज यश दयाल को डेडिकेट किया. जिन्होंने धोनी और जडेजा की जोड़ी के सामने सीएसके को प्लेऑफ के लिए जरूरी 17 रनों का बचाव करते हुए यह मैच और प्लेऑफ का टिकट अपनी टीम की झोली में डाल दिया.
फाफ डु प्लेसिस ने यश दयाल की तारीफ करते हुए कहा, मैं मैन ऑफ द मैच अवॉर्ड यश दयाल को देना चाहता हूं, उन्होंने जिस तरह से गेंदबाजी की वह अविश्वसनीय था. एक ऐसे व्यक्ति के लिए जो बिल्कुल नए है, वह इसके हकदार है, क्योंकि गीली गेंद से बचाव करना आसान नहीं है."