IPL 2024: पंजाब किंग्स के कप्तान सैम करन और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर रविवार को खेले गए उनके आईपीएल संबंधित मैचों में आईपीएल के कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने के लिए जुर्माना लगाया गया है.
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डु प्लेसिस पर कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ ईडन गार्डन्स में खेले गए आईपीएल के 36वें मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के कारण 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. आरसीबी टीम तय समय में 20 ओवर का कोटा पूरा करने से एक ओवर पीछे रह गई. जिस कारण आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए उनको सजा मिली है.
फाफ की मौजूदा सीजन की पहली गलती थी जिस कारण कारण उन्हें 12 लाख का जुर्माना लगा है. अगली बार इस गलती को दोहराने पर उन्हें जुर्माने में इस रकम का दोगुना भुगतान करना पड़ेगा.
आईपीएल की तरफ से जारी एक रिलीज में कहा गया, "रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के कप्तान फाफ डू प्लेसी पर केकेआर के खिलाफ रविवार को आईपीएल 2024 के 36वें मैच में धीमी ओवर गति के कारण जुर्माना लगाया गया है. आईपीएल आचार संहिंता के अंतर्गत टीम का यह पहला अपराध था तो फाफ पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है."
वहीं गुजरात टाइटंस और पंजाब किंग्स के बीच खेले गए मैच में सैम करन पर आईपीएल की आचार संहिंता का उल्लंघन करने के कारण मैच फीस का 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है. करन को आईपीएल आचार संहिंता के आर्टिकल 2.8 के अंतर्गत लेवल 1 अपराध का दोषी पाया गया. जिसमें अंपायर के फैसले को लेकर मैच के दौरान किसी भी तरह अपनी आपत्ति जताना है.
आईपीएल की प्रेस रिलीज में कहा गया, "करन ने आईपीएल की आचार संहिता की धारा 2.8 के तहत लेवल एक का अपराध किया है. उन्होंने अपराध और सजा स्वीकार कर ली है. लेवल एक के अपराध में मैच रैफरी का फैसला अंतिम और सर्वमान्य होता है.’’
IPL 2024: 'हमारी टीम के लिए टर्निंग पॉइंट था', GT की जीत के हीरो रहे राहुल तेवतिया पर बोले मोहित शर्मा