पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन चोट के कारण शनिवार को राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का 27वां मैच नहीं खेल पाए. पंजाब ने ऑफिशियली इस सीजन से पहले जितेश शर्मा को टीम का उपकप्तान घोषित किया था, लेकिन राजस्थान के खिलाफ उनकी की जगह सैम करन को टीम की कमान दी गई.
टीम के इस फैसले पर फैंस ट्विटर पर अपनी नाराजगी जाहिर करते हुए नजर आए. फैन्स ने पूछा कि क्या जितेश शर्मा को सिर्फ उप-कप्तान नाम के लिए रखा है.
टीम मैनेजमेंट की तरफ से इस पर अब तक कोई बयान सामने नहीं आया है. इस मैच में पंजाब ने धवन की जगह अथर्व तायडे को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया, जबकि लियाम लिविंगस्टोन की भी प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई.