IPL 2024: खुद से ज्यादा गौतम गंभीर को अटेंशन मिलने पर श्रेयस अय्यर का रिएक्शन, बोले- सब मीडिया की वजह से

Updated : May 25, 2024 22:43
|
PTI

श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीमें पिछले चार सालों में दो बार आईपीएल के फाइनल में पहुंची हैं लेकिन कोलकाता नाइट राइडर्स के इस खिलाड़ी को खुद से ज्यादा सुर्खियां टीम के मेंटॉर गौतम गंभीर को मिलने से कोई शिकायत नहीं है. श्रेयस की अगुवाई में केकेआर की टीम रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आईपीएल के 17वें सीजन का फाइनल खेलेगी. श्रेयस की कप्तानी में इससे पहले 2020 में दिल्ली कैपिटल्स इस लीग के फाइनल में पहुंची थी.

IPL 2024 Final: केकेआर से होगी हैदराबाद की टक्कर, ये हो सकती है दोनों टीमों की संभावित XI

श्रेयस से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि एक कप्तान के रूप में उनकी उपलब्धियों को पर्याप्त महत्व नहीं मिला है. मुंबई के इस खिलाड़ी ने इस सवाल के जवाब में कहा, 'इस चीज को आप लोगों ने बढ़ा-चढ़ा कर पेश किया है. मैं कप्तान के तौर पर कैसा रहा हूं यह तय करना आप पर निर्भर है.' 'मेंटोर' के रूप में गंभीर के योगदान पर पूछे जाने पर श्रेयस ने उन्हें टी-20 फॉर्मेट में खेल को सबसे बेहतर तरीके से समझने वालो में से एक करार दिया. 

उन्होंने कहा, 'गौतम भाई के बारे में मुझे लगता है कि उन्हें खेल कैसे खेला जाता है, इसके बारे में बहुत ज्ञान है. उन्होंने केकेआर के साथ पहले दो खिताब जीते हैं. हमें प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ कैसे खेलना है, इस मामले में उनकी रणनीति बिल्कुल सही रही है.' श्रेयस को उम्मीद है कि सनराइजर्स के खिलाफ फाइनल में डग-आउट से गंभीर के अमूल्य योगदान से केकेआर शानदार प्रदर्शन करने में सफल होगा. 

उन्होंने कहा, 'हमें उम्मीद है कि हम उनकी समझ के साथ इस लय को जारी रखेंगे.' दाएं हाथ के इस बल्लेबाज के लिए पिछले छह महीने काफी उतार-चढ़ाव भरे रहे हैं. उन्हें भारत के लिए टेस्ट मैच नहीं खेलने के कारण बीसीसीआई का सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट गंवाना पड़ा. श्रेयस ने रणजी ट्रॉफी फाइनल में वापसी की और विदर्भ के खिलाफ उन्होंने दूसरी पारी में 95 रन की अहम पारी खेली. इस 29 साल के खिलाड़ी के लिए हालांकि आईपीएल का यह सीजन बल्ले से बहुत प्रभावी नहीं रहा है और वह टी-20 वर्ल्ड कप टीम में जगह बनाने की दौड़ में दूर-दूर तक नहीं थे. 

श्रेयस ने इस बात पर निराशा जताई कि उनकी पीठ की चोट को लेकर लोगों ने विश्वास नहीं किया. उन्होंने कहा, 'मैं लंबे फॉर्मेट में वर्ल्ड कप के बाद निश्चित रूप से संघर्ष कर रहा था. जब मैंने चिंता जताई तो कोई इस पर सहमत नहीं हो रहा था.' भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में 124 मैचों में 4000 से अधिक रन बनाने वाले श्रेयस ने कहा कि उन्होंने बीती बातों पर ध्यान देने की जगह अपने नियंत्रण वाली चीजों पर ध्यान देना सही समझा. उन्होंने कहा, 'जब आईपीएल करीब आ रहा था तो मैं बस अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना चाहता था. हम इसमें अपनी योजनाओं और रणनीतियों को मैदान में उतारने में सफल रहे.'

Gautam Gambhir

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video