IPL 2024: चैन्नई सुपर किंग्स के पूर्व बल्लेबाज अंबाती रायडू सुर्खियों में हैं. अंबाती रायडू ने आरसीबी के प्लेऑफ से बाहर हो जाने के बाद उनपर तंज कसा था जिसके चलते उन्हें बेंगलुरु के फैंस द्वारा काफी ट्रोल किया गया. इस बीच अंबाती रायडू ने आरसीबी को लेकर एक नया पोस्ट शेयर किया है.
अंबाती रायडू ने एक्स पर लिखा, 'मैं वास्तव में उन सभी आरसीबी समर्थकों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूं जिन्होंने वर्षों से उत्साहपूर्वक टीम का सपोर्ट किया है. यदि मैनेजमेंट और लीडर्स के पास पर्सनल माइलस्टोन से पहले टीमों के हित होते तो .. आरसीबी ने कई खिताब जीते होते.'
रायडू ने आगे लिखा, 'बस याद रखें कि कितने शानदार खिलाड़ियों को बाहर कर दिया गया है. अपने मैनेजमेंट को उन खिलाड़ियों को लाने के लिए बाध्य करें जो टीम के हितों को पहले रखेंगे. मेगा ऑक्शन से एक बेहतरीन नए अध्याय की शुरुआत हो सकती है.'