आईपीएल 2024 में शुक्रवार को बड़ा मैच होने वाला है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु से होगा. कोलकाता के सपोर्टिंग स्टाफ में इस बार गौतम गंभीर की बतौर मेंटॉर वापसी हो चुकी है, ऐसे में फैन्स को गंभीर और विराट कोहली के बीच प्रतिद्वंद्विता का इंतजार है. मैच से पहले कोहली और गंभीर की एक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है, जिससे दोनों के बीच की राइवलरी साफ देखी जा सकती है.
इस राइवलरी को आगे बढ़ाते हुए गंभीर ने आरसीबी पर जमकर निशाना साधा है. गंभीर ने इस मैच से पहले कहा, ''एक टीम जिसे मैं हर बार हराना चाहता हूं, यहां तक कि अपने सपने में भी, वो है आरसीबी.' बता दें कि पिछले साल गंभीर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेंटॉर थे और तब भी उनकी विराट से काफी ज्यादा गहमागहमी हो गई थी. गंभीर ने कहा कि विराट कोहली, क्रिस गेल और एबी डिविलियर्स जैसे बड़े नाम होने के बावजूद आरसीबी की टीम कभी कोई खिताब नहीं जीत पाई है.
गंभीर ने आगे बताया कि केकेआर ने आईपीएल में जो तीन बड़ी जीत दर्ज की हैं, वो आरसीबी के खिलाफ ही हैं. इसमें उन्होंने आईपीएल का पहला मैच, 49 पर ऑलआउट और 6 ओवर में 100 रन बनाने को शामिल किया. गंभीर ने आगे कहा, 'मैं अपने आईपीएल करियर में एक चीज चाहूं तो वह यह होगा कि मैं फिर से मैदान पर जाऊं और आरसीबी को हराऊं.'