IPL 2024: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच रिश्तों में काफी ज्यादा सुधार हुआ है. विराट और गंभीर जिनके बीच मैदान पर कई बार भिड़ंत हो चुकी है उन दोनों के बीच इस सीजन ब्रोमांस दिख रहा है. गौतम गंभीर केकेआर के मेंटर हैं तो विराट आरसीबी के लिए खेल रहे हैं.
केकेआर और आरसीबी के बीच रविवार को कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर मुकाबला होना है. इस मैच से ठीक पहले प्रैक्टिस के दौरान कोहली और गंभीर के बीच भाईचारा देखने को मिला. दोनों खिलाड़ी एक दूसरे से लंबी बातचीत करते हुए नजर आए. इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि विराट कोहली कुछ बोल रहे थे और गंभीर बड़े ही ध्यान से उसे सुन रहे हैं. बता दें कि इससे पहले जब बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम पर जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ था तब गंभी को विराट से गले मिलते हुए देखा गया था.
IPL 2024: टिम डेविड और कीरोन पोलार्ड को लगा तगड़ा झटका, BCCI ने इस गलती की वजह से लगाया जुर्माना
वहीं आईपीएल 2024 की बात करें तो आरसीबी की हालत फिलहाल काफी खराब है. 7 मैचों में केवल 1 जीत के साथ विराट कोहली की टीम अंकतालिका में फिलहाल सबसे नीचे नंबर 10 पर है.