IPL 2024: सोमवार को चेन्नई सुपर किंग्स चेपॉक में कोलकाता नाइट राइडर्स की मेजबानी करेगी. इस मैच के दौरान सभी की निगाहें वर्ल्ड कप विजेता टीम के दो पूर्व साथी खिलाड़ी पर होगी. कोलकाता के मेंटर गौतम गंभीर और सीएसके के दिग्गज एमएस धोनी की टीमें आमने-सामने होंगी.
इस मैच से पहले माहौल अपनी चरम पर है. ब्रॉडकास्टर स्टार स्पोर्ट्स के साथ बातचीत के दौरान गंभीर ने धोनी की सराहना की और उन्हें 'भारत का सबसे सफल कप्तान' करार दिया है.
गंभीर ने कहा, 'जाहिर है, एमएस शायद भारत के अब तक के सबसे सफल कप्तान हैं. मुझे नहीं लगता कि कोई भी कभी भी 3 आईसीसी ट्रॉफियां जीतकर उस स्तर तक पहुंच सकता है. आईपीएल में, मैंने इस पल का आनंद लिया है क्योंकि मुझे पता था कि एमएस के पास वो रणनीतिक मानसिकता है.'
गंभीर ने आगे कहा, 'मुझे पता था कि सामरिक तौर पर मुझे हर क्षेत्र में उनसे बेहतर रहना होगा क्योंकि हो सकता है कि वो मैदान पर आक्रामक ना हों लेकिन मैं हमेशा जानता थे कि वो हार नहीं मानने वाले हैं.'
IPL 2024: CSK के होम ग्राउंड में जीत का चौका लगाने उतरेगी KKR टीम, जानें किसका पलड़ा रहा भारी
गंभीर ने ये भी कहा कि कोई भी चेन्नई को तब तक नहीं हरा सकता जब तक आप वास्तव में अपना अंतिम रन नहीं बना लेते. गंभीर ने कहा, 'अन्य टीमों के साथ, यदि आप लक्ष्य के करीब पहुंचते हैं तो वे रन देना बंद कर देते हैं. लेकिन एमएस के साथ ऐसा नहीं है वो अंत तक हार नहीं मानते.'