रॉयल चैलेंजर्स बैंगलुरु के ऑलराउंडर ग्लेन मैक्सवेल ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के उभरते तेज गेंदबाज मयंक यादव की जमकर तारीफ की है. मैक्सवेल ने यादव की शानदार स्पीड की तुलना पूर्व ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज शॉन टैट से की. मैक्सवेल ने आरसीबी की एलएसजी के हाथों हार के बाद ईएसपीएन के साथ बातचीत की और मयंक की गेंदबाजी को प्रभावशाली बताया.
IPL 2024: ऋषभ पंत पर गिरी गाज, इस अपराध के पाए गए दोषी
उन्होंने कहा, 'पंजाब किंग्स के खिलाफ एलएसजी के पिछले मैच में यादव के प्रदर्शन को देखकर उन्होंने होमवर्क किया, लेकिन उनका सामना करना बिल्कुल अलग चीज थी.' उन्होंने बल्लेबाजों को परेशान करने की यादव की क्षमता की तारीफ करते हुए कहा, 'मुझे लगता है कि वह वास्तव में प्रभावशाली है.' मैक्सवेल ने विस्तार से बताया कि कैसे यादव की अलग-अलग स्पीड ने उन्हें चकमा दे दिया, जिससे उनका विकेट गिर गया.
उन्होंने कहा, 'उसके पास कुछ रियल एक्सट्रा स्पीड है जो आप इस समय वर्ल्ड क्रिकेट में बहुत अधिक नहीं देखते हैं. आप देखते हैं कि लोग 140 या 140 के आसपास लगातार गेंदबाजी करते हैं. लेकिन आपके पास अगर 150 की एवरेज स्पीड है तो यह यूनीक चीज है.'