कप्तान शुभमन गिल और साई सुदर्शन की शतकीय पारियों और दोनों के बीच शुरुआती विकेट के लिए 210 रन की दमदार साझेदारी के के बाद मोहित शर्मा की शानदार गेंदबाजी के दम पर गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रन से हराया. गिल और सुदर्शन के बीच 210 रन की यह साझेदारी इस सीजन में किसी की विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी होने के साथ पहले विकेट के लिए आईपीएल की सबसे बड़ी साझेदारी के बराबर है. इससे पहले लोकेश राहुल और क्विंटन डिकॉक ने 210 रन की साझेदारी की थी.
IPL 2024: गुजरात से हारकर CSK ने खुद को मुसीबत में डाला, जानें अन्य टीमों का हाल
गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाने के बाद सीएसके को आठ विकेट पर 196 रन रोक दिया. गुजरात की यह 12 मैचों में पांचवीं जीत है और टीम 10 पॉइंट्स के साथ प्लेऑफ की दौड़ में अगर-मगर के फेर के साथ बनी हुई है. सीएसके 12 मैचों में यह छठी हार के बावजूद चौथे स्थान पर बरकरार है. डेरिल मिचेल ने 63 जबकि मोईन अली ने 56 रनों की पारी खेली. दोनों ने 57 गेंद में 109 रन की साझेदारी करके सीएसके की उम्मीदें जताईं लेकिन मोहित शर्मा ने दोनों बल्लेबाजों को आउट कर सीएसके के खेमे की परेशानी बढ़ा दी.
मिचेल ने 34 गेंद की पारी में सात चौके और तीन छक्के लगाए तो वहीं मोईन ने 36 गेंद में चार चौके और इतने ही छक्के लगाए. टीम के लिए महेंद्र सिंह धोनी ने 11 गेंद में नाबाद 26, शिवम दुबे ने 13 गेंद में 21 और रविंद्र जडेजा ने 10 गेंद में 18 रन का योगदान दिया लेकिन यह काफी नहीं था. इससे पहले गिल ने 55 गेंद की पारी में नौ चौके और छह छक्के लगाए तो वही सुदर्शन ने आईपीएल में अपनी पहली शतकीय पारी के दौरान 51 गेंद में पांच चौके और सात छक्के जड़े.