IPL 2024: गुजरात टाइटंस के कप्तान शुभमन गिल पर बुधवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के चलते 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.
आईपीएल के एक बयान में कहा गया, 'आईपीएल के मिनिमम ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत ये उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था, इसलिए गिल पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया है.'
गिल की अगुवाई वाली टीम को टूर्नामेंट के इस संस्करण में अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा, मंगलवार को चेपॉक में गत चैंपियन चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 63 रनों से हरा दिया.
IPL 2024: हैदराबाद के लिए बुरी खबर, वानिंदु हसरंगा को ठीक होने में लग सकता है समय
बता दें कि पहली बार किसी आईपीएल फ्रेंचाइजी का नेतृत्व करते हुए, गिल की गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ अपना पहला मैच छह रन से जीता था.