हार्दिक पांड्या ने मुंबई इंडियंस द्वारा रोहित शर्मा को कप्तानी से हटाकर उन्हें आईपीएल 2024 के लिए कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपने को लेकर अपनी चुप्पी तोड़ी है. इस टूर्नामेंट के शुरू होने से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक ने कहा, 'यह कुछ अलग नहीं होगा, क्योंकि अगर मुझे उनकी मदद की जरूरत होगी तो वह हमेशा मेरी मदद के लिए मौजूद रहेंगे. साथ ही भारतीय कप्तान होने के नाते रोहित मेरी मदद करते हैं क्योंकि इस टीम ने उनकी वजह से सबकुछ हासिल किया है.'
WPL 2024 Final: सचिन से लेकर सहवाग तक, आरसीबी की जीत पर सोशल मीडिया पर लगा बधाईयों का तांता
हार्दिक ने कहा, 'अब से उन्होंने जो शुरू किया है उसे आगे बढ़ाना मेरी जिम्मेदारी होगी. मुझे पता है कि पूरे सीजन में उनका हाथ मेरे कंधे पर रहेगा.' यह पूछे जाने पर कि क्या मुंबई इंडियंस की कप्तानी संभालने के बाद से उनकी रोहित से बात हुई है, हार्दिक ने कहा, 'हां और नहीं. वह लगातार यात्रा कर रहे हैं.'
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक को गुजरात टाइटंस से वापस ले लिया, लेकिन बाद में टीम ने सभी को हैरान करते हुए उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान बना दिया. इस फैसले से विवाद खड़ा हो गया था, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साहसिक कदम से पहले फ्रेंचाइजी की ओर से रोहित शर्मा को कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया था.