Mumbai Indians vs Rajasthan Royals: मुंबई इंडियन्स के कप्तान हार्दिक पंड्या ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ छह विकेट से मिली हार के बाद स्वीकार किया कि उनके विकेट ने अंतर पैदा किया और वो बेहतर प्रदर्शन कर सकते थे.
हार्दिक ने मैच के बाद कहा, 'हमने उस तरह से शुरुआत नहीं की जैसी हम चाहते थे. मुझे लगता है कि हम 150 या 160 रन तक पहुंचने के लिए अच्छी स्थिति में थे लेकिन मुझे लगता है कि मेरे विकेट ने खेल बदल दिया और उन्हें मैच में बेहतर स्थिति में ला दिया. मुझे लगता है कि मैं बेहतर कर सकता था.'
पिच के संदर्भ में हार्दिक ने कहा, 'गेंदबाजों को कुछ मदद मिलना अच्छा है. यह खेल गेंदबाजों के लिए काफी क्रूर है. लेकिन यह अप्रत्याशित था. यह सब सही चीजें करने के बारे में है.'
IPL 2024: अपने घर में भी हारी मुंबई इंडियंस, राजस्थान रॉयल्स ने लगाई जीत की हैट्रिक
बता दें कि मुंबई के 126 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स ने रियान पराग के अर्धशतक से 15.3 ओवर में ही चार विकेट पर 127 रन बनाकर जीत दर्ज की. मुंबई की ये लगातार तीसरी हार है और राजस्थान रॉयल्स की तीसरी जीत.