Kolkata Knight Riders vs Mumbai Indians: आईपीएल 2024 के 60वें मैच में केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 18 रनों से जीत दर्ज करने में कामयाबी पाई. प्लेऑफ की रेस से सबसे पहले बाहर होने वाली मुंबई इंडियंस की टीम की ये इस सीजन में 9वीं हार है जिससे उनके कप्तान हार्दिक पांड्या आहत हैं.
हार्दिक पांड्या ने मैच के बाद प्रजेंटेशन के दौरान कहा, 'एक बैटिंग यूनिट के रूप में, बुनियाद मौजूद थी लेकिन हम इसका फायदा नहीं उठा सके और इसका खामियाजा हमें भुगतना पड़ा. विकेट चिपचिपा था, इसलिए गति महत्वपूर्ण थी लेकिन इसके बाद हम इसका फायदा नहीं उठा सके.'
हार्दिक ने आगे कहा, 'उनका स्कोर चेज किया जा सकता था, परिस्थितियों को देखते हुए मुझे लगा कि गेंदबाजों ने अच्छा प्रदर्शन किया. जब गेंदें बाउंड्री से लौटीं तो कवर से टकराईं और गीली थीं. उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया.'
IPL 2024: प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने वाली पहली टीम बनी KKR, मुंबई को दी 18 रनों से मात
हार्दिक ने कहा, 'बस वहां जाना और आनंद लेना चाहता हूं, अच्छी क्रिकेट खेलना चाहता हूं. शुरू से यही हमारा उद्देश्य था लेकिन हमने पर्याप्त अच्छी क्रिकेट नहीं खेली है.'