मुंबई इंडियंस के नए कप्तान हार्दिक पांड्या को रविवार को शर्मिंदगी झेलनी पड़ी, जब आईपीएल 2024 में उन्हें उनकी पुरानी टीम गुजरात टाइटंस के होमग्राउंड पर हूटिंग का सामना करना पड़ा. हार्दिक को उम्मीद थी कि गुजरात को पहले सीजन में खिताब दिलाने और उसके बाद अगले साल फाइनल में पहुंचाने के बाद उनका यहां हीरो की तरह स्वागत होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ.
हार्दिक टॉस से लेकर मैच तक कई बार दर्शकों के निशाने पर रहे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि मुंबई ने आईपीएल 2024 की नीलामी से पहले हार्दिक को गुजरात टाइटंस से वापस ले लिया, लेकिन बाद में टीम ने सभी को हैरान करते हुए उन्हें रोहित शर्मा की जगह टीम का नया कप्तान बना दिया.
इस फैसले से विवाद खड़ा हो गया था, क्योंकि कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस साहसिक कदम से पहले फ्रेंचाइजी की ओर से रोहित शर्मा को कोई स्पष्ट संदेश नहीं दिया गया था.