IPL 2024: आईपीएल के एक बयान में कहा गया है कि कोलकाता नाइट राइडर्स के मैच विनर बॉलर हर्षित राणा पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 60 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
बयान के अनुसार, राणा को 23 मार्च को ईडन गार्डन्स में केकेआर बनाम सनराइजर्स हैदराबाद मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.5 के तहत लेवल 1 के दो अलग-अलग अपराध के लिए दोषी पाया गया.
उन पर दो संबंधित अपराधों के लिए मैच फीस का 10 प्रतिशत और 50 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया. हर्षित राणा ने मैच रेफरी के प्रतिबंधों को स्वीकार करते हुए अपना अपराध स्वीकार कर लिया है.
आईपीएल आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी के निर्णय अंतिम और बाध्यकारी हैं. बता दें कि मंयक अग्रवाल का विकेट लेने के बाद हर्षित को काफी एग्रेसिव सेलिब्रेशन करते हुए देखा गया था जिसके चलते उनपर ये एक्शन लिया गया है.
'बल्लेबाजी करते समय काफी नर्वस था...', ऋषभ पंत ने अपनी वापसी पर कही ये बात
वहीं अगर मैच की बात करें तो केकआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 208 रनों का स्कोर बनाया था. जवाब में हैदाराबाद की टीम 204 रन ही बना सकी और मुकाबले को 4 रनों से हार गई. आंद्रे रसेल को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया.