IPL 2024: सुनील नरेन की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजों के मिले-जुले शानदार प्रदर्शन की बदौलत कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को खेले गए आईपीएल 2024 के 54वें मैच में लखनऊ सुपर जाइंट्स को 98 रनों के बड़े अंतर से शिकस्त दी. इस मैच में केकेआर की तरफ से 3 विकेट लेने वाले युवा तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने जीत का श्रेय टीम के मेंटर गौतम गंभीर को देते हुए उनकी जमकर तारीफ की.
हर्षित राणा ने पोस्ट मैच प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, 'हर कोई यहां अच्छा क्रिकेट खेलने आया है, लेकिन मैं कहूंगा कि हमने विकेट को वास्तव में अच्छी तरह से पढ़ा, खासकर जिस लेंथ पर हमें गेंदबाजी करनी थी और इस विकेट पर हमें क्या करने की जरूरत थी और मुझे लगता है कि हमें इसका फायदा मिला.'
राणा ने गंभीर की तारीफ करते हुए कहा, 'केवल यह मैच ही नहीं, अगर आप पूरे सीजन को देखें, तो गौतम हमें जो रणनीति सलाह देते हैं या जिस तरह से उन्होंने हमें खेलने के लिए कहा है, वह हमारे लिए काम आई है. ऐसा इसलिए है क्योंकि मेरे अनुसार उन्हें इस बात का बहुत अच्छा ज्ञान है कि कैसे खेलना है और कैसे गेम को अपने पक्ष में मोड़ना है. इससे हमें बहुत मदद मिलती है, खासकर जब हम मैदान पर खेल रहे होते हैं.'
IPL 2024: 'हमें अब बाकी तीनों मैच जीतने होंगे', KKR से मिली करारी हार के बाद बोले KL Rahul
हर्षित ने भविष्य में अपने लक्ष्य को लेकर पूछे गए सवाल पर कहा 'एक क्रिकेटर के रूप में, मैं केवल भारत के लिए खेलने की आशा करता हूं. मैं भारत के लिए खेलना चाहता हूं. लेकिन भविष्य में मैं जिस भी फ्रेंचाइजी के लिए खेलूं या अब जब मैं केकेआर के लिए खेल रहा हूं, मैंने अपने राज्य के लिए भी खेला है, केवल एक चीज जो मेरे दिमाग में है वह यह है कि वर्तमान में मुझे उस पर ध्यान केंद्रित करना चाहिए जो मेरी टीम को जीत में मदद कर सके. यह सब मेरे प्रदर्शन पर निर्भर करता है और मैं कैसा प्रदर्शन करूंगा इसका असर मेरे सिलेक्शन पर पड़ेगा या नहीं. इसलिए मेरा ध्यान केवल उस दिन के प्रदर्शन पर है.'