मुंबई इंडियंस के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन पर बीसीसीआई ने कड़ा एक्शन लिया है, जहां उन पर आईपीएल आचार संहिता का उल्लंघन करने की वजह से जुर्माना लगाया गया है. ईशान को लेवल 1 का दोषी पाया गया है और उन्होंने अपना अपराध स्वीकार भी कर लिया है. बोर्ड ने उनकी मैच फीस में 10 प्रतिशत कटौती की है.
इस पर आईपीएल से कहा गया, 'ईशान किशन ने आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के तहत लेवल 1 का अपराध किया है. ईशान ने अपराध स्वीकार कर लिया है. उन्होंने मैच रेफरी की सजा भी स्वीकार की है. आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए मैच रेफरी का फैसला आखिरी होता है.'
बता दें कि ईशान का मौजूदा आईपीएल सीजन कुछ खास नहीं रहा है. वह अब तक खेले गए नौ मैचों में सिर्फ 212 रन बनाए हैं, जिसमें मात्र एक फिफ्टी शामिल है.