मुंबई इंडियंस ने गुरुवार को साबित कर दिया कि क्यों उसके नाम पांच खिताब हैं. टीम ने आईपीएल 2024 के 25वें मैच में गुरुवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को सात विकेट से रौंदते हुए इस सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. मुंबई को आरसीबी से 197 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने बल्लेबाजों के सामूहिक प्रदर्शन के दम पर सिर्फ तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया. टीम को ईशान किशन और रोहित शर्मा की जोड़ी ने 8.5 ओवरों में 101 रनों की साझेदारी करके मजबूत शुरुआत दी.
IPL 2024: RCB के खिलाफ जसप्रीत बुमराह ने खोला 'पंजा', मुंबई को मिला 197 रनों का टारगेट
इस दौरान किशन ने 69 जबकि रोहित ने 24 गेंदों पर 38 रनों की पारी खेली. इसके बाद आए सूर्यकुमार ने आरसीबी के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए मात्र 17 गेंदों पर फिफ्टी पूरी की. उनकी 52 रनों की पारी में पांच चौके और चार छक्के शामिल रहे. इससे पहले जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए पांच विकेट चटकाए, लेकिन दिनेश कार्तिक ने डैथ ओवरों में 23 गेंद में नाबाद 53 रनों की पारी खेलते हुए मुंबई के खिलाफ अपनी टीम को आठ विकेट पर 196 रन तक पहुंचाया.
उनके लिए फाफ डुप्लेसी ने 61 और रजत पाटीदार ने भी 50 रनों की उपयोगी पारी खेली. मुंबई के लिए बुमराह ने अकेले किला लड़ते हुए बेहद सटीक गेंदबाजी की और उनके वैरिएशन भी कमाल के थे. उन्होंने सटीक यॉर्कर के साथ बाउंसर के जरिए बल्लेबाजों को खूब परेशान किया.