मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में गुरुवार को जसप्रीत बुमराह की आंधी देखने को मिली, जहां उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की बैटिंग लाइनअप की कमर तोड़ते हुए पांच विकेट अपने नाम किए. बुमराह ने इस दौरान चार ओवर में सिर्फ 21 रन देते हुए पांच विकेट झटके. बुमराह द्वारा शिकार करने वाले खिलाड़ियों में विराट कोहली, फाफ डुप्लेसी, महिपाल लोमरोर, सौरभ चौहान और विजय कुमार का नाम शामिल है.
IPL 2024: अगले दो मैच नहीं खेल पाएंगे मयंक यादव, हेड कोच जस्टिन लैंगर ने किया कंफर्म
बुमराह ने इस दौरान खास रिकॉर्ड भी बनाया, जहां वह आईपीएल के इतिहास में एक मैच में पांच विकेट लेने का कारनामा दो बार करने वाले सिर्फ चौथे गेंदबाज हैं. इसके अलावा पहली बार किसी गेंदबाज ने आरबीसी के खिलाफ पांच विकेट लेने का कारनामा किया.
बुमराह के 'पंजे' के बावजूद हालांकि आरसीबी निर्धारित ओवरों में 196 रनों का मजबूत स्कोर बनाने में कामयाब रही. टीम के लिए कप्तान फाफ डुप्लेसी ने 61 रनों की कप्तानी पारी खेली. उनके अलावा रजत पाटीदार और दिनेश कार्तिक ने भी फिफ्टी जड़ते हुए क्रमश: 50 और 53 रनों की पारी खेली.