जोस बटलर के नाबाद शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को आईपीएल 2024 में जोरदार वापसी करते हुए सुनील नरेन के पहले टी-20 शतक पर पारी फेरा और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराकर से मात दी. कोलकाता के 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम 13वें ओवर में छह विकेट पर 121 रन बनाकर संकट में थी, लेकिन बटलर ने नाबाद 107 रनों की पारी खेलते हुए टीम की जीत पर मुहर लगा दी.
IPL 2024: पॉइंट्स टेबल में राजस्थान रॉयल्स का बजा डंका, हार के बाद भी KKR का नेट रनरेट धांसू
टीम के लिए रियान पराग और रोवमैन पावेल ने भी उपयोगी पारियां खेली. कोलकाता की ओर से नरेन, वरुण चक्रवर्ती और हर्षित राणा को दो-दो विकेट मिले. नरेन ने इससे पहले ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 56 गेंद में छह छक्कों और 13 चौकों से 109 रन की पारी खेली, जिससे नाइट राइडर्स ने छह विकेट पर 223 रन बनाए. उन्होंने अंगकृष रघुवंशी के साथ दूसरे विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की. टीम के लिए आखिरी ओवरों में रिंकू सिंह ने नौ गेंदों में दो छक्के और एक चौके की मदद से नाबाद 20 रनों की पारी खेली.
इस जीत से रॉयल्स की टीम सात मैच में छह जीत से 12 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल में टॉप पर बरकरार है. वहीं नाइट राइडर्स छह मैच में चार जीत से आठ पॉइंट्स के साथ दूसरे स्थान पर है. यह आईपीएल में लक्ष्य का पीछा करते हुए सबसे बड़ी जीत है. रॉयल्स ने इससे पहले 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ भी 224 रन का लक्ष्य हासिल किया था.