IPL 2024: विराट के शतक पर भारी पड़ी बटलर की सेंचुरी, 6 विकेट से जीता राजस्थान

Updated : Apr 07, 2024 00:14
|
Editorji News Desk

राजस्थान रॉयल्स ने आईपीएल 2024 में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को छह विकेट से हरा दिया. राजस्थान की यह लगातार चौथी जीत है और वह पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है. इस मैच में राजस्थान को 184 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने सलामी बल्लेबाज जोस बटलर के शतक और कप्तान संजू सैमसन की 69 रनों की पारी के दम पर चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.

IPL 2024: RCB को हराने से पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंची राजस्थान, मुंबई का अब तक नहीं खुला खाता

इन दोनों बल्लेबाजों ने दूसरे विकेट के लिए 148 रनों की धुआंधार साझेदारी की. आरसीबी की तरफ से रीस टॉप्ली को दो, जबकि यश दयाल और मोहम्मद सिराज को एक-एक विकेट मिला. इससे पहले विराट कोहली ने अकेले किला लड़ते हुए आईपीएल में रिकॉर्ड आठवां शतक जमाया, लेकिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर टीम राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ तीन विकेट पर 183 रन ही बना सकी.

कोहली ने अपनी पारी में शानदार पुल और फ्लिक शॉट लगाए. उन्होंने 72 गेंद में 113 रन बनाए और अब तक टूर्नामेंट में आरसीबी के कुल रनों का 38 प्रतिशत उन्हीं के बल्ले से निकला है. कोहली ने अपनी पारी में 12 चौके और चार छक्के जड़े. कप्तान फाफ डुप्लेसी को छोड़कर उन्हें दूसरे छोर से सहयोग नहीं मिल सका. आरसीबी को आईपीएल के इस सीजन में सर्वश्रेष्ठ शुरुआत देते हुए कोहली और डुप्लेसी ने पहले विकेट के लिए 125 रन की साझेदारी की. दोनों ने पावरप्ले के भीतर 53 रन बनाए.

कोहली ने 39 गेंद में अपना अर्धशतक पूरा किया और अगले 50 रन 28 गेंद में बनाए. ग्लेन मैक्सवेल और डेब्यू कर रहे बाएं हाथ के बल्लेबाज सौरव चौहान सस्ते में आउट हो गए. चौहान सैयद मुश्ताक अली टी-20 टूर्नामेंट वाला फॉर्म दोहरा नहीं सके. रॉयल्स के स्पिनर रविचंद्रन अश्विन और युजवेंद्र चहल ने बीच के ओवरों में किफायती गेंदबाजी की. इस दौरान अश्विन ने चार ओवर में 28 रन दिए जबकि चहल ने 34 रन देकर दो विकेट चटकाए.

 

IPL 2024Rajasthan RoyalsRoyal Challengers Banagalore

Recommended For You

editorji | खेल

क्या जसप्रीत बुमराह भी लेंगे टी-20 इंटरनेशनल से संन्यास? तेज गेंदबाज ने खुद कर दिया क्लियर

editorji | खेल

हार्दिक तुम इसके हकदार हो... खलनायक से नायक तक का सफर, याद रखी जाएगी ऐसी वापसी

editorji | खेल

विराट कोहली ने जसप्रीत बुमराह को बताया दुनिया का आठवां अजूबा, बोले- उन्हें राष्ट्रीय धरोहर घोषित कर दो

editorji | खेल

'15 साल में रोहित को इतना इमोशनल कभी नहीं देखा', विराट ने किया 'हिटमैन' को लेकर बड़ा खुलासा

editorji | भारत

Victory Parade: टीम इंडिया की विक्ट्री परेड के दौरान कई फैंस घायल! ये मंजर आपको हिलाकर रख देगा, Video