IPL 2024: राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 के 19वें मैच में विराट कोहली ने शानदार शतक लगाया. विराट ने 67 गेंदों में अपना शतक पूरा किया और अंत तक नाबाद रहते हुए 72 गेंदों में 113 रनों की पारी खेली. इस शतक के बावजूद आरसीबी को हार का सामना करना पड़ा.
विराट की इस पारी को धीमा बताकर पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज जुनैद खान ने उनपर तंज कसा है. जुनैद ने अपने सोशल मीडिया पोस्ट में कोहली का मजाक उड़ाते हुए उन्हें बधाई दी है. जुनैद ने अपने एक्स पोस्ट में लिखा, 'आईपीएल के इतिहास में सबसे धीमे शतक के लिए विराट कोहली को बधाई.'
बता दें कि जुनैद खान फिलहाल क्रिकेट तो नहीं खेल रहे हैं लेकिन सुर्खियों में बने रहने के लिए सोशल मीडिया पर उन्हें अक्सर कुछ ना कुछ पोस्ट करते हुए देखा जाता है.
IPL 2024: 'उसे बस बाहरी शोर को नजरअंदाज करना था', जोस बटलर के फॉर्म में लौटने पर बोले संगाकारा