IPL 2024: लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल से बातचीत के बाद जस्टिन लैंगर ने खुद को टीम इंडिया के हेड कोच बनने के फैसले को टालने का फैसला किया है. ऐसा कहा जा रहा है कि बीसीसीआई अपकमिंग टी20 वर्ल्ड कप के बाद राहुल द्रविड़ का अनुबंध समाप्त होने पर उनकी जगह लेने के लिए विभिन्न संभावनाएं तलाश रहा है.
लैंगर ने यह कहते हुए प्रतियोगिता में भाग नहीं लेने का फैसला किया है कि ये भूमिकाएं 'थका देने वाली' हो सकती हैं, और उन्होंने केएल राहुल के साथ एक चर्चा को याद किया, जब दोनों आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जाइंट्स के साथ थे.
लैंगर ने कहा, 'भारत को कोच करना एक शानदार काम होगा लेकिन फिलहाल ये मेरे लिए नहीं है. मैं ये भी जानता हूं कि ये एक मुश्किल काम है और ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथ चार साल तक ये काम करने के बाद मैं कह सकता हूं कि ये थका देने वाला है.'
IPL 2024: 'हम आत्मसम्मान के लिए खेल रहे थे', विराट कोहली ने बोली दिल की बात
लैंगर ने आगे कहा, 'मैं KL राहुल से बात कर रहा था और उन्होंने कहा- अगर आपको लगता है कि IPL टीम में प्रेशर और पॉलिटिक्स होती है तो भारत को कोचिंग देने में वो हजार गुना बढ़ जाता है. मुझे लगता है कि ये एक अच्छी सलाह थी.'