IPL 2024: मथीशा पथिराना के 4 विकेट और धोनी के शानदार कैमियो के दमपर रविवार को रोहित शर्मा के नाबाद 105 रनों के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 20 रनों से हरा दिया.
आईपीएल 2024 के दौरान 6 मैचों में ये मुंबई की चौथी हार थी. एक बार फिर, प्रशंसकों ने मैच में हार्दिक पंड्या के प्रदर्शन को एमआई की हार के पीछे मुख्य कारण बताया और इस बार, यह एमआई के बैटिंग कोच कीरोन पोलार्ड, हार्दिक पंड्या के बचाव में सामने आए.
मैच के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान पोलार्ड ने कहा, "मैं थक चुका हूं. व्यक्तियों की पहचान करने की कोशिश से तंग आ चुका हूं. क्रिकेट दिन के अंत में एक टीम गेम है. वो (हार्दिक पांड्या) एक ऐसा व्यक्ति है जो थोड़े समय बाद देश का प्रतिनिधित्व करने जा रहा है. छह सप्ताह से अधिक का समय, और सभी फैंस उसका उत्साहवर्धन करेंगे और चाहेंगे कि वो अच्छा प्रदर्शन करे.'
पोलार्ड ने आगे कहा, 'अब समय आ गया है कि हम उसे प्रोत्साहित करें और गलतियां गिनाना उसमें बंद करें और देखें कि क्या हम भारत द्वारा उत्पादित महान ऑलराउंडरों में से एक से सर्वश्रेष्ठ प्राप्त कर सकते हैं. वो बल्लेबाजी, गेंदबाजी और क्षेत्ररक्षण कर सकता है जो उसके बारे में एक एक्स-फैक्टर है.'
IPL 2024: धोनी ने बनाया नन्हीं फैन का दिन, ड्रेसिंग रूम जाते समय दिया खास गिफ्ट
बता दें कि हार्दिक पंड्या द्वारा फेंके गए अंतिम ओवर में धोनी ने लगातार तीन छक्के लगाकर केवल चार गेंदों पर नाबाद 20 रन बनाए और सीएसके को चार विकेट पर 206 रन के विशाल स्कोर तक पहुंचाया, पथिराना ने 28 रन देकर 4 विकेट लिए.