IPL 2024 Final: कोलकाता नाइट राइडर्स ने रविवार को आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद को 8 विकेट से करारी शिकस्त देते हुए 10 साल बाद खिताब अपने नाम किया. इससे पहले विजेता टीम ने 2014 में गौतम गंभीर की अगुआई में ट्रॉफी अपने नाम की थी. केकेआर ने शानदार बॉलिंग के बाद ताबड़तोड़ बैटिंग करके यह मैच बड़ी ही आसानी से अपने नाम कर लिया.
हैदराबाद की टीम पहले बैटिंग करते हुए, 113 रनों पर सिमट गई थी. आंद्रे रसेल, मिचेल स्टार्क और वैभव अरोड़ा की पेसर तिगड़ी ने हैदराबाद के बल्लेबाजों की कमर तोड़कर रख दी. आलम यह रहा कि टीम के 6 खिलाड़ी डबल डिजिट का आंकड़ा भी नहीं छू सके.
ऐसे में 114 रनों के लक्ष्य को केकेआर ने 57 बॉल बाकी रहते हासिल कर लिया. केकेआर के लिए वेंकटेश अय्यर ने 26 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों की मदद से नाबाद 52 रन बनाए. जबकि रहमानुल्लाह गुरबाज़ ने महत्वपूर्ण 39 रन बनाए.
'पाकिस्तान के खिलाफ टी-20 खेलने से बेहतर है आईपीएल खेलना', पूर्व इंग्लिश कप्तान ने क्यों कही यह बात
कोलकाता टीम की आईपीएल में ओवरऑल यह तीसरा खिताब है, इससे पहले टीम ने 2012 और 2014 में ट्रॉफी जीती थी. ऐसे में 10 साल के लंबे इंतजार के बाद टीम इस ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमाने में सफल रही. केकेआर की टीम की यह जीत इस वजह से भी खास है, क्योंकि इस सीजन की शुरुआत से पहले गौतम गंभीर एलएसजी छोड़कर दोबारा केकेआर के मेंटॉर के रूप में टीम से जुड़े थे और उनके केकेआर के साथ जुडाव ने एक बार फिर कोलकाता की झोली में खिताब दिलाकर रख दिया.