IPL 2024: आईपीएल के मौजूदा सत्र में खराब प्रदर्शन के कारण आलोचना का सामना कर रहे सबसे महंगे खिलाड़ी मिचेल स्टार्क का केकेआर के सीईओ वेंकी मैसूर ने बचाव किया है. वेंकी मैसूर ने स्टार्क का समर्थन करते हुए कहा कि वो इस अनुभवी खिलाड़ी को निवेश के दष्टिकोण से नहीं देखते हैं.
वेंकी मैसूर ने कहा, 'वो सुपरस्टार हैं और बेहतरीन खिलाड़ी हैं. हम इसे निवेश के दृष्टिकोण से नहीं सोचते हैं, क्योंकि आप नीलामी में जाते हैं और नीलामी में ऐसी चीजें होती हैं, जो ना तो खिलाड़ी के हाथ में होती हैं और ना ही किसी और के हाथ में होती हैं.'
मैसूर ने आगे कहा, 'हमें बस यही लगा कि मिचेल स्टार्क जैसे खिलाड़ी को टीम में शामिल करने से काफी महत्व बढ़ेगा. मेरा मतलब है कि टीम में उसकी मौजूदगी से मजबूती मिलती है. उनके पास उस तरह की विशिष्ट कौशल है जिसकी हमारे सहयोगी स्टाफ को तलाश थी.'
IPL 2024: फाफ डु प्लेसिस और सैम करन को लगा बड़ा झटका, इस गलती के चलते लगा भारी-भरकम जुर्माना
बता दें कि केकेआर ने आईपीएल नीलामी में स्टार्क को रिकॉर्ड 24.75 करोड़ रुपये की बोली के साथ टीम में शामिल किया था. इसे हालांकि जोखिम भरा फैसला माना जा रहा था कि क्योंकि ऑस्ट्रेलिया के इस बाएं हाथ के तेज गेंदबाज के पास सबसे छोटे प्रारूप में सीमित अनुभव था और वह नौ साल बाद आईपीएल में वापसी कर रहे थे.