आईपीएल 2024 में रनों की बारिश जारी है, जहां कोलकाता नाइट राइडर्स ने बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 272 रनों का पहाड़ जैसा स्कोर बना दिया. यह आईपीएल इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है और इसके साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद का रिकॉर्ड टूटने से बच गया.
IPL 2024: अंबाती रायडू ने बताया कारण, क्यों 16 साल में एक भी खिताब नहीं जीत पाई RCB
जब टीम ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ 277 रनों का हाईस्कोर बनाया था. खास बात यह है कि ये दोनों स्कोर एक ही सीजन में बने हैं. दिल्ली के लिए आखिरी ओवर डालने आए ईशांत शर्मा ने किफायती गेंदबाजी करते हुए सिर्फ आठ रन दिए, वरना यह टूट जाता.
कोलकाता की पारी में केकेआर के लिए सुनील नरेन ने 85 जबकि अंगक्रष रघुवंशी ने 54 रनों की जोरदार पारी खेली, जबकि आखिरी ओवरों में आंद्रे रसेल ने 41 जबकि रिंकू सिंह ने 26 रनों की तूफानी पारी खेलते हुए टीम का स्कोर 272 तक पहुंचाया.