IPL 2024: कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के ऑलराउंडर रमनदीप सिंह पर मुंबई इंडियंस के खिलाफ शनिवार को खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) मैच के दौरान आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करने के लिए मैच फीस का 20 प्रतिशत जुर्माना लगाया गया है.
इस 27 वर्ष के खिलाड़ी ने आईपीएल आचार संहिता के अनुच्छेद 2.20 के तहत लेवल एक का अपराध किया. उन्होंने अपना अपराध और मैच रेफरी की सजा स्वीकार कर ली है.
आचार संहिता के लेवल एक के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम और बाध्यकारी होता है.
IPL 2024: 'हमने पर्याप्त अच्छी क्रिकेट नहीं खेली', KKR से मिली हार के बाद बोले Hardik Pandya
बता दें कि केकेआर ने बारिश से प्रभावित इस मैच में मुंबई इंडियंस को 18 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह बनाई. इस मुकाबले में रमनदीप ने आठ गेंद पर 17 रन बनाए थे. 212.50 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करने वाले इस खिलाड़ी ने अपनी पारी एक चौका और एक छक्का लगाया था. पहली पारी के आखिरी ओवर में रमनदीप द्वारा खेली गई इस छोटी लेकिन महत्वपूर्ण पारी मैच के रिजल्ट में अहम रही.