IPL 2024: केकेआर बनाम आरसीबी आईपीएल 2024 मैच के दौरान माहौल उस समय खराब हो गया जब विराट कोहली डीआरएस के फैसले पर अपना आपा खो बैठे और ऑनफील्ड अंपायर से नोंक-झोंक करते हुए नजर आए.
ये घटना आरसीबी के रन चेज के दूसरे ओवर की पहली गेंद के दौरान हुई जब हर्षित राणा ने विराट को फुल टॉस गेंद फेंकी चूंकि ये धीमी गेंद थी, इसलिए किंग कोहली अपने शॉट को नियंत्रित नहीं कर सके और गेंद को बॉलर के पास ही खेल दिया. हर्षित ने एक आसान कैच पूरा किया.
हालांकि, विराट ने तुरंत इसके लिए रिव्यू लिया क्योंकि उन्हें लगा कि ये बॉल कमर को ऊपर है इसलिए इसे नो बॉल करार दी जाएगी. लेकिन रीप्ले से पता चला कि ये लीगल डिलीवरी थी क्योंकि कोहली अपनी क्रीज से बाहर थे और गेंद उनकी कमर से काफी नीचे थी.
IPL 2024: अभिषेक शर्मा ने दिल्ली के खिलाफ 12 गेंदों में जड़े 46 रन, लेकिन फिर भी है इस बात का अफसोस
हालांकि विराट इस फैसले से हैरान रह गए और इसके बाद उन्होंने गुस्से में आकर ऑनफील्ड अंपायर से थर्ड अंपायर के फैसले पर हैरानी जताई.बता दें कि केकेआर के खिलाफ 223 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए, कोहली 7 गेंदों में 18 रन बनाकर आउट हुए.