कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान श्रेयस अय्यर पर राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल मैच के दौरान स्लो ओवर रेट के लिए 12 लाख रुपए का जुर्माना लगाया गया है. केकेआर की टीम मंगलवार को रॉयल्स से दो विकेट से हार गई जिसमें जोस बटलर ने 60 गेंद में नाबाद 107 रन बनाए.
आईपीएल की तरफ से कहा गया, 'आईपीएल की न्यूनतम ओवर रेट से संबंधित आचार संहिता के तहत यह उनकी टीम का सीजन का पहला अपराध था इसलिए अय्यर पर 12 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया.' यह रॉयल्स की सात मैचों में छठी जीत थी जबकि केकेआर को छह मैचों में दूसरी हार का सामना करना पड़ा.
मैच की बात करें तो जोस बटलर के नाबाद शतक की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने मंगलवार को आईपीएल 2024 में जोरदार वापसी करते हुए सुनील नरेन के पहले टी-20 शतक पर पारी फेरा और कोलकाता नाइट राइडर्स को दो विकेट से हराकर से मात दी.
कोलकाता के 224 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल्स की टीम 13वें ओवर में छह विकेट पर 121 रन बनाकर संकट में थी, लेकिन बटलर ने नाबाद 107 रनों की पारी खेलते हुए टीम की जीत पर मुहर लगा दी.