IPL 2024: सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ केकेआर के स्टार ऑलराउंडर खिलाड़ी आंद्रे रसेल के बल्ले से तूफानी शो देखने को मिला. रसेल ने 25 गेंदों में 64 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली, जिसमें उन्होंने 7 छक्के भी जड़े. रसेल की इस पारी की बदौलत केकेआर ने निर्धारित 20 ओवर में 208 रन बनाए.
एक समय केकेआर का स्कोर 13.5 ओवर में 5 विकेट पर 119 रन था. ऐसे में आठवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतरे रसेल ने ईडन गार्डन्स में तूफानी शो दिखाते हुए न केवल हैदराबाद की गेंदबाजों को घुटने टेकने पर मजबूर कर दिया, बल्कि टीम का स्कोर भी 200 के पार पहुंचा दिया.
अपनी आतिशी पारी के दौरान रसेल ने अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज किया. दरअसल, आंद्रे रसेल आईपीएल में सबसे कम गेंदों में 200 छक्के लगाने वाले बल्लेबाज भी बन गए हैं. रसेल ने 1322 गेंदें खेलकर इस आंकड़े को छुआ. जबकि उनके बाद इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल का नाम हैं, जिन्होंने इस उपलब्धि को 1811 गेंदों में हासिल किया था.
DC vs PBKS, IPL 2024: 15 महीने बाद मैदान पर खेलने उतरे पंत, दर्शकों ने लुटाया जमकर प्यार