IPL 2024 final preview: केकेआर अपने 10 साल के आईपीएल ट्रॉफी सूखे को खत्म करने से सिर्फ 1 कदम दूर है. आईपीएल 2024 के फाइनल मुकाबले में मजबूत कोलकाता नाइट राइडर्स का सामना सनराइजर्स हैदराबाद से होगा.
सनराइजर्स हैदराबाद की टीम भले ही इस सीज़न में कोलकाता के खिलाफ अपने दोनों मैच हार गई होगी, लेकिन अंतिम मुकाबला जो कि फाइनल हो उसमें कुछ भी हो सकता है.
आम तौर पर खेल में मुकाबले कप्तानों और उनकी टीमों के बीच होते हैं लेकिन यह आईपीएल फाइनल कुछ अलग है. इसमें एक तरफ ‘कोरबो, लोड़बो, जीतबो’ की सोच रखने वाले गंभीर का दिमाग है तो दूसरी तरफ एक ऐसा आस्ट्रेलियाई कप्तान है जिसने टीम को विजेताओं वाले तेवर दिये हैं.
केकेआर के कप्तान के रूप में दूसरा आईपीएल फाइनल खेलने जा रहे श्रेयस अय्यर इस महामुकाबले में सहायक भूमिका में नजर आ रहे हैं.
एक दशक पहले किसी ने सोचा भी नहीं होगा कि कमिंस छह महीने के भीतर वनडे विश्व कप, विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप और एशेज जीतने वाले कप्तान बनेंगे. अब अगर वो सनराइजर्स को आईपीएल खिताब भी दिला देते हैं तो यह सोने पे सुहागा होगा.
सनराइजर्स के सहायक कोच सिमोन हेलमोट ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ दूसरे क्वालीफायर में टीम की जीत के बाद कहा था, 'वह काफी व्यवहारिक , विनम्र और प्रभावी कप्तान हैं. उसके पास अलग अलग परिस्थितियों में प्रतिद्वंद्वी टीमों के खिलाफ सारी जानकारियां और आंकड़े रहते हैं.'
उन्होंने कहा, 'वह टीम बैठकों में समय बर्बाद नहीं करता. हमारी टीम बैठक आज 35 सेकंड की थी लेकिन उसके पास सारी सूचनायें थी.'
दोनों टीमों की टक्कर पहले क्वालीफायर में हुई थी जिसमें केकेआर ने सनराजइर्स को उम्दा गेंदबाजी के दम पर हराया था. केकेआर ने पिछली बार चेन्नई में 2012 में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल फाइनल खेला था जिसमें बतौर कप्तान गंभीर ने खिताबी जीत दर्ज की थी.
गंभीर की कप्तानी में केकेआर ने फिर 2014 में खिताब जीता और अब वह बतौर मेंटोर भी इसी टीम को खिताब दिलाने की दहलीज पर हैं.
टीमों की तुलना करें तो केकेआर के पास सुनील नारायण, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, श्रेयस और वेंकटेश अय्यर जैसे मैच विनर के साथ नीतिश और हर्षित राणा और वरूण चक्रवर्ती जैसा स्पिनर हैं.
दूसरी तरफ सनराइजर्स के लिये घरेलू क्रिकेटर अभिषेक शर्मा और नीतिश रेड्डी के अलावा भुवनेश्वर कुमार, टी नटराजन और जयदेव उनादकट ने अच्छा प्रदर्शन किया है.
रॉयल्स को कठिन पिच पर 36 रन से हराने के बाद सनराइजर्स का मनोबल बढा है लेकिन चेपॉक का विकेट वरूण (20 विकेट ) और नारायण ( 16 विकेट ) के अनुकूल होगा जो इस सत्र में शानदार फॉर्म में हैं.
सनराइजर्स के स्पिनरों अभिषेक और शाहबाज अहमद ने पिछले मैच में अच्छा प्रदर्शन किया. बल्लेबाजी में ट्रेविस हेड और हेनरिच क्लासेन के अलावा अभिषेक, राहुल त्रिपाठी और रेड्डी को रन बनाने होंगे.
केकेआर के युवा तेज गेंदबाज हर्षित और वैभव अरोड़ा को हेड के बल्ले को खामोश रखना होगा जो अभी तक 567 रन बना चुके हैं. इस आईपीएल फाइनल में टी20 विश्व कप की भारतीय टीम का कोई भी खिलाड़ी नहीं है. केकेआर के रिंकू सिंह रिजर्व खिलाड़ी हैं.
IPL 2024: पैट कमिंस ने रचा इतिहास, महान अनिल कुंबले के रिकॉर्ड के बराबर पहुंचे
HEAD-TO-HEAD: केकेआर को आईपीएल में एसआरएच पर 18-9 की बढ़त हासिल है. इसके अलावा, सनराइजर्स नाइट्स के खिलाफ अपने पिछले 11 मैचों में से केवल 2 में ही जीत हासिल कर पाई है.
WEATHER: क्वालीफायर 2 की तरह, अत्यधिक गर्मी चेपॉक में खिलाड़ियों का स्वागत करेगी और मैच की शुरुआत में तापमान 34 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का अनुमान है. मैच के दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है.
KKR and SRH Probable XI
KKR likely XI: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), सुनील नारायण, वेंकटेश अय्यर, श्रेयस अय्यर (कप्तान), नितीश राणा, आंद्रे रसेल, रिंकू सिंह, रमनदीप सिंह, मिशेल स्टार्क, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती
Impact Player- वैभव अरोड़ा
SRH likely XI
ट्रैविस हेड, अभिषेक शर्मा, एडेन मार्कराम, नितीश रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, सनवीर सिंह, पैट कमिंस (कप्तान), भुवनेश्वर कुमार, जयदेव उनादकट
Impact Player- टी नटराजन