लखनऊ सुपर जायंट्स के कप्तान केएल राहुल ने मंगलवार को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अजिंक्य रहाणे का जोरदार कैच पकड़ा. उन्होंने यहां अपनी फील्डिंग का शानदार नमूना पेश किया और हवा में डाइव लगाकर बेहतरीन कैच को अंजाम दिया.
यहां रहाणे का विकेट बेशक तेज गेंदबाज मैट हेनरी के खाते में गया, लेकिन इसे राहुल का विकेट कहने में भी कोई गलती नहीं होगी. इस मैच में एलएसजी के कप्तान राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया.
टीम इस मैच में बिना किसी बदलाव के उतरी, वहीं सीएसके ने एक बदलाव करते हुए खराब फॉर्म से जूझ रहे रचिन रविंद्र की जगह डेरिल मिचेल को मौका दिया. पॉइंट्स टेबल की बात करें तो दोनों टीमें आठ पॉइंट्स के साथ चौथे और पांचवें नंबर पर है.