फिल सॉल्ट की नाबाद 89 रन की आक्रामक पारी से कोलकाता नाइट राइडर्स ने आईपीएल 2024 के 28वें मैच में रविवार को लखनऊ सुपर जायंट्स को 26 गेंद रहते आठ विकेट से मात दी. सॉल्ट ने 47 गेंदों में 89 रनों की पारी में 14 चौके और तीन छक्के लगाने के साथ कप्तान श्रेयस अय्यर के साथ तीसरे विकेट के लिए 76 गेंदों में 120 रन की अटूट साझेदारी की.
अय्यर ने 38 गेंद में नाबाद 38 रन की संयमित पारी के दौरान छह चौके जड़े. एलएसजी की पारी को सात विकेट पर 161 रन पर रोकने के बाद केकेआर ने 15.4 ओवर में दो विकेट पर 162 रन बनाकर पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज की.
IPL 2024: सुपरमैन बन गए रमनदीप सिंह, लिया ऐसा कैच कि कोई नहीं कर सका यकीन
एलएसजी के लिए सिर्फ मोहसिन खान ही गेंद से प्रभावित कर सके उन्होंने चार ओवर में 29 रन देकर दो विकेट लिए. लखनऊ सुपर जायंट्स की यह छह मैचों में तीसरी हार है. निकोलस पूरन की 45 और कप्तान लोकेश राहुल की 39 रनों की उपयोगी पारियों ने एलएसजी को 160 रन से अधिक स्कोर तक पहुंचाया.
पूरन ने आखिरी ओवरों में चार छक्के और दो चौके लगाए जबकि राहुल ने अपनी पारी में तीन चौके और दो छक्के लगाए. पिछले मैच में फिफ्टी जड़ने वाले आयुष बडोनी ने 27 गेंद में दो चौके और एक छक्के की मदद से 29 रन बनाए. इन तीनों के अलावा टीम का कोई अन्य बल्लेबाज 10 रन के आंकड़े को पार नहीं कर पाया.
केकेआर के लिए मिचेल स्टार्क ने 28 रन देकर तीन विकेट लिए, जबकि सुनील नरेन ने चार ओवर में सिर्फ 17 रन देकर एक विकेट लिया. वैभव अरोड़ा, वरुण चक्रवर्ती और आंद्रे रसेल को भी एक-एक सफलता मिली.