गुजरात टाइटंस ने आईपीएल 2024 में शुक्रवार को चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी हल्की-फुल्की उम्मीदों को जिंदा रखा. मैच में गुजरात ने तीन विकेट पर 231 रन बनाने के बाद चेन्नई की पारी को आठ विकेट पर 196 रन पर रोक दिया. सीएसके के लिए डेरिल मिचेल ने 63 जबकि मोईन अली ने 56 रन का योगदान दिया. वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने तीन विकेट जबकि राशिद खान ने दो विकेट चटकाए.
IPL 2024: CSK के लिए काल बनी गिल-सुदर्शन की जोड़ी, दोनों खिलाड़ी ने जड़े जोरदार शतक
इस जीत के साथ गुजरात के 12 मैचों में पांच जीत के साथ 10 पॉइंट्स हो गए हैं और वह पॉइंट्स टेबल में आठवें नंबर पर है. उससे नीचे मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की टीमें हैं, जो पहले की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हैं.
दूसरी ओर एक हार के साथ चेन्नई की टीम ने खुद को मुबीबत में डाल लिया है. 12 मैचों में टीम के 12 पॉइंट्स हैं और वह पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर है. यहां से टीम को एक और हार उसे प्लेऑफ की रेस से बाहर कर सकती है.