बल्लेबाजों के बाद मथीसा पथिराना की तूफानी गेंदबाजी से चेन्नई सुपर किंग्स ने रोहित शर्मा के शतक के बावजूद आईपीएल 2024 में रविवार को मुंबई इंडियंस को 20 रन से हरा दिया. पांच बार की चैम्पियन मुंबई को सीएसके से 207 रनों का टारगेट मिला था, जिसके जवाब में टीम छह विकेट पर 186 रन ही बना सकी.
टीम के लिए पूर्व कप्तान रोहित शर्मा ने 105 रनों की पारी खेली, लेकिन यह टीम के काम ना आ सकी. इस जीत के साथ ही चेन्नई की टीम के पॉइंट्स टेबल में आठ पॉइंट्स हो गए हैं और वह तीसरे नंबर पर है. वहीं चेन्नई से हारने का मुंबई को घाटा हुआ है और वह आठवें नंबर पर खिसक गई है.
टीम के छह मैचों में चार पॉइंट्स हैं. पॉइंट्स टेबल में इस समय राजस्थान रॉयल्स 10 पॉइंट्स के साथ टॉप पर काबिज है, जबकि श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली कोलकाता नाइट राइडर्स आठ पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर है. चेन्नई और कोलकाता के पॉइंट्स एकसमान हैं, लेकिन केकेआर का नेट रन रेट सबसे बेहतरीन है.