ऑलराउंडर मार्क स्टोइनिस की 124 रनों की मैच जिताऊ पारी के दम पर लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2024 के 39वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को छह विकेट से मात दी. लखनऊ को इस मैच में चेन्नई से 211 रनों का टारगेट मिला था, जिसे टीम ने चार विकेट खोकर हासिल कर लिया.
IPL 2024: ऋतुराज गायकवाड़ के बल्ले से निकली कप्तानी पारी, LSG के खिलाफ जड़ा करियर का दूसरा शतक
इस मैच में जीत दर्ज करने से एलएसजी पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर पहुंच गई है. टीम को चेन्नई पर जीत हासिल करने से दो पॉइंट्स मिले हैं और उसके कोलकाता नाइट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बराबर दस पॉइंट्स हो गए हैं. वहीं चेन्नई को आठवें मैच में चौथी हार मिली और वह आठ पॉइंट्स के साथ पांचवें नंबर पर विराजमान है.
पॉइंट्स टेबल में इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर काबिज है, जिसके सबसे ज्यादा 14 पॉइंट्स हैं. टीम को अब तक सिर्फ एक मैच में ही हार झेलनी पड़ी है. वही सबसे फिसड्डी टीम की बात करें तो यह फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसके आठ मैचों में सिर्फ दो पॉइंट्स हैं. टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है.