ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने रविवार को पांच बार की चैम्पियन चेन्नई सुपर किंग्स को 20 रन से हराकर आईपीएल 2024 की पहली जीत दर्ज की. इस मैच में दिल्ली ने पहले खेलते हुए कप्तान पंत और डेविड वॉर्नर की फिफ्टी के दम पर निर्धारित ओवरों में 191 रनों का स्कोर बनाया.
IPL 2024: एक्सीडेंट के बाद दिखा ऋषभ पंत का पुराना अवतार, CSK के खिलाफ जड़ दी तूफानी फिफ्टी
इसके जवाब में चेन्नई की टीम आखिर में 171 रन ही बना सकी और यह मैच 20 रनों से हार गई. यह चेन्नई की सीजन की पहली हार है, जिससे टीम प्वॉइंट्स टेबल में टॉप से दूसरे नंबर पर खिसक गई है. वहीं चेन्नई की हार के कोलकाता नाइट राइडर्स को फायदा हुआ है और वह टॉप पर पहुंच गई है.
इन दोनों टीमों के एकसमान दो-दो प्वॉइंट्स हैं. वहीं चेन्नई के खिलाफ जीत दर्ज करने से दिल्ली की टीम को दो प्वॉइंट्स मिले हैं और वह सातवें नंबर पर पहुंच गई है. मौजूदा समय में अब सिर्फ मुंबई इंडियंस ही ऐसी टीम रह गई है जिसका अब तक खाता नहीं खुला है.