दिल्ली कैपिटल्स ने आईपीएल 2024 में मंगलवार को राजस्थान रॉयल्स को 20 रन से हराकर प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा है. मैच में पहले खेलते हुए दिल्ली की टीम ने निर्धारित ओवरों में 221 रन बनाए. टीम को मिले 222 रनों के टारगेट के जवाब में राजस्थान की टीम 201 रन ही बना सकी.
IPL 2024: KKR टीम को जाना था कोलकाता लेकिन पहुंच गई वाराणसी, मौसम ने बढ़ाई खिलाड़ियों की टेंशन
इस मैच में जीत के बाद दिल्ली पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर पहुंच गई है. टीम के अब 12 मैच में छह जीत के साथ 12 पॉइंट्स हैं. दूसरी ओर दिल्ली से हारने के बाद भी राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर बरकरार है. टीम के 11 मैचों में आठ जीत के साथ 16 पॉइंट्स हैं.
दिल्ली की इस जीत से लखनऊ सुपर जायंट्स को भी घाटा हुआ है, जहां टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर खिसक गई है. इस पॉइंट्स टेबल में गुजरात टाइटंस की टीम 11 मैचों में सात हार के साथ सबसे निचले पायदान पर है, जहां उसके सिर्फ आठ पॉइंट्स हैं.