आईपीएल 2024 के 40वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने गुजरात टाइटंस को चार रनों से मात दी. मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली ने 20 ओवर में चार विकेट गंवाकर 224 रन बनाए थे. इसके जवाब में गुजरात की टीम निर्धारित ओवरों में आठ विकेट पर 220 रन ही बना सकी और यह मैच चार रन से हार गई. इस मैच में जीत के साथ ऋषभ पंत की अगुवाई वाली दिल्ली पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर पहुंच गई है.
IPL 2024: RCB के खिलाफ एक बार फिर से रनों का अंबार लगाने उतरेगी SRH, हेड-अभिषेक पर टिकी सबकी निगाहें
टीम के नौ मैच में चार जीत के बाद आठ पॉइंट्स हैं. दिल्ली की तरह ही चेन्नई सुपर किंग्स के भी आठ पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट ज्यादा है और यही वजह है कि वह पांचवें नंबर पर है. वहीं गुजरात की टीम दिल्ली से हारने के बाद पॉइंट्स टेबल में सातवें नंबर पर खिसक गई है. टीम के दिल्ली के बराबर ही आठ पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका नेट रनरेट कम है.
पॉइंट्स टेबल में इस समय राजस्थान रॉयल्स की टीम टॉप पर काबिज है, जिसके सबसे ज्यादा 14 पॉइंट्स हैं. टीम को अब तक सिर्फ एक मैच हारी है. वही सबसे फिसड्डी टीम की बात करें तो यह फाफ डुप्लेसी की अगुवाई वाली रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु है, जिसके आठ मैचों में सिर्फ दो पॉइंट्स हैं. टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर है.