आईपीएल 2024 में रोमांचक मैचों का होना जारी है, जहां गुरुवार को संजू सैमसन की अगुवाई वाली राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से मात दी. राजस्थान ने पहले खेलते हुए रियान पराग की 84 रनों की धुआंधार पारी की बदौलत निर्धारित ओवरों में 185 रनों का मजबूत स्कोर बनाया. 186 रनों के टारगेट के जवाब में दिल्ली की टीम डेविड वॉर्नर के 49 और ट्रिस्टन स्टब्स के 44 रनों की बदौलत 173 रन ही बना सकी.
IPL 2024: जयपुर में आई रियान पराग की आंधी, सूर्यकुमार यादव ने की जमकर तारीफ
इस जीत के बाद राजस्थान के चार प्वॉइंट्स हो गए हैं और वह चेन्नई सुपर किंग्स के बराबरी पर पहुंच गई है. हालांकि चेन्नई का नेट रन रेट ज्यादा है, इस वजह से वह उससे ऊपर है. इस मैच की समाप्ति के बाद हालांकि प्वॉइंट्स टेबल पर कोई फर्क नहीं पड़ा है.
प्वॉइंट्स टेबल में चेन्नई की टीम चार प्वॉइंट्स के साथ पहले नंबर पर है, जबकि चार प्वॉइंट्स के साथ राजस्थान दूसरे नंबर पर है. अभी तक मुंबई, दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स ही ऐसी टीमें हैं, जिनका खाता नहीं खुला है.