दिल्ली कैपिटल्स ने कप्तान ऋषभ पंत और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत बुधवार को कम स्कोर वाले आईपीएल 2024 के मैच में गुजरात टाइटंस को छह विकेट से मात दी. दिल्ली ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला करते हुए गुजरात टाइटंस को 17.3 ओवर में 89 रन पर ढेर कर दिया जो इस सीजन में किसी भी टीम का सबसे कम स्कोर है.
IPL 2024: ऋषभ पंत के जोरदार कैच ने लूटी महफिल, देखते रह गए गुजरात के बल्लेबाज डेविड मिलर
गुजरात का यह आईपीएल में अब तक का सबसे कम स्कोर भी था. इस मैच में जीत के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में लंबी छलांग लगाई है और वह नौवें नंबर से सीधे छठे नंबर पर पहुंच गई है. टीम की सात मैचों में यह तीसरी जीत है और उसके छह पॉइंट्स हैं.
वहीं दूसरी ओर गुजरात की टीम एक पोजीशन खिसककर सातवें नंबर पर पहुंच गई है. टीम के दिल्ली की तरह ही छह पॉइंट्स हैं, लेकिन वह नेट रनरेट के मामले में यहां पिछड़ गई. पॉइंट्स टेबल में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के दो पॉइंट्स हैं और वह सबसे आखिरी नंबर पर मौजूद है.