आईपीएल 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल्स ने लखनऊ सुपरजायंट्स को उन्हीं के घर में 6 विकेट से हराकर सीजन की दूसरी जीत दर्ज की. मैच में टॉस जीतकर लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 167 रन बनाए थे. इसके जवाब में दिल्ली ने यह टारगेट सिर्फ 4 विकेट खोकर 18.1 ओवर में हासिल कर लिया.
IPL 2024: DRS को लेकर घमासान, अंपायर से बहस करने लगे ऋषभ पंत; DRS भी गंवाना पड़ा
दिल्ली की जीत में कुलदीप यादव ने बड़ा योगदान दिया और 20 रन देकर तीन विकेट अपने नाम किए. वहीं बैटिंग में डेब्यूटेंट फ्रेजर मैकगर्क ने 55 जबकि कप्तान ऋषभ पंत ने 41 रनों की धमाकेदार पारी खेली. इस जीत के बाद दिल्ली की टीम पॉइंट्स टेबल में चार पॉइंट्स के साथ 9वें स्थान पर आ गई है.
वहीं आरसीबी पॉइंट्स टेबल में सबसे निचले पायदान पर लुढ़क गई. दूसरी ओर लखनऊ की यह पांच मैचों में दूसरी हार है, जिससे टीम पॉइंट्स टेबल में चौथे नंबर पर खिसक गई है. टीम के पांच मैचों में छह पॉइंट्स हैं. लखनऊ के हारने का चेन्नई सुपर किंग्स को फायदा हुआ है और वह चौथे से तीसरे नंबर पर पहुंच गई है. टीम के लखनऊ के बराबर ही छह पॉइंट्स हैं, लेकिन उसका नेट रन रेट बेहतर है.